सोलन. स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गृह रक्षा 11वीं वाहिनी के अधिकारियों व महिला जवानों द्वारा अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत अधिकारियो व महिला जवानों द्वारा सोलन शहर सहित आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रो की सफाई की जा रही है.
इसी कड़ी में कमांडेंट हरिस्वरूप शर्मा के नेतृत्व में चम्बाघाट व आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में होमगार्ड के अधिकारियों सहित महिला जवानों ने मिलकर साफ सफाई की और लोगो को सफाई के प्रति जागरूक भी किया.
हरिस्वरूप शर्मा ने बताया कि महिला जवानों के प्रथम दोहराई प्रशिक्षण के दौरान भी साफ सफाई अभियान चलाया जाता है। ताकि जवान जहां रहते है उसको और आसपास के क्षेत्र को भी साफ रख सके.