शिमला. राज्य सरकार ने 48 अधिकारियों के तबादले आदेश किये है. जिनमें 6 आईएएस, 37 एचएएस सहित हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कैडर के 5 अधिकारियों इधर से उधर किया है.
राज्य सरकार द्वारा देर शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक आईएएस कैडर में सामाजिक कल्याण बोर्ड शिमला में तैनात आईएएस रघुवीर सिंह वर्मा को विशेष सचिव सोशल जस्टिस एंड इंपावरमेंट शिमला लगाया गया है.
इसके अलावा एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए चम्बा में तैनात कृतिका कुल्हारी को एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए उना का कार्यभार सौंपा गया है.
वहीं, एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए मंडी राघव शर्मा को राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. जबकि एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए उना को अब एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए चंबा लगाया गया है.
इसके अलावा एसडीएम अंब के लिए ट्रांसफर किए गए. आईएएस अर्पूव देवगन को एसडीएम फतेहरपुर का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि एसडीएम ठियोग के लिए टांसफर हुए मुकेश रेपस्वाल को अब एसडीएम स्वारघाट स्थित नयनादेवी तैनात किया गया है.