हमीरपुर. लाहलडी गांव के बुजुर्ग ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार 83 वर्षीय दौलत राम ने सुबह खाना खाने के बाद टहलने के लिए रोजाना की तरह सड़क की ओर रुख किया लेकिन कुछ देर पुल पर ठहरने के बाद दौलत राम ने पुल से छलांग लगा दी. पुल के नीचे करीब चार सौ मीटर गहरी खड्ड में पानी में गिरने पर मौके पर ही दौलत राम की मौत हो गई.
पुल से छलांग लगाने का पता लगने पर पुल पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. दमकल विभाग और रेस्क्यू टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला.
शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर एएसपी राजेश शर्मा, एसएचओबलदेव फायर अधिकारी राजेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल राजकुमार भी मौजूद रहे.
एसएचओ बलदेव सिंह ने बताया कि दौलत राम के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
वहीं फायर अधिकारी राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि करीब पौने घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद गहरी खड्ड से शव को बाहर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू में पन्द्रह कर्मचारियों ने मशक्कत करके शव को पानी से बाहर निकाला.