सोलन. सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम ने 385 कैप्सूलों के साथ दो युवकों को पकड़ा है. दोनों युवक सोलन में सुबाथू रोड पर स्थित फार्मा उद्योग में काम करते हैं. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष अन्वेशण टीम ने सुबाथु रोड़ पर दो युवकों को प्लास्टि का बैग लेकर जाते देखा.
जिस पर शक के आधार पर उन्हें रोककर चैक किया गया तो उनके पास से 385 कैप्सूल नीले रंग के बरामद किए गए. इन कैप्सूलों के उपर कोई भी मार्का नहीं लगा था. पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह दोनों जिला शिमला के रहने वाले हैं और सोलन में कौनिस फार्मा प्राईवेट लिमिटिड दवा उद्योग में काम करते हैं.
पुलिस अधीक्षक सोलन मोहित चावला ने कहा कि पूछताछ के दौरान पाया गया कि यह दोनों युवक इन कैप्सूलों को बेचने के लिये ले जा रहे थे. कैप्सूलों पर किसी भी प्रकार कामार्क न होने के कारण पुलिस टीम ने ड्रग इन्पैक्टर को मौके पर बुलाकर कैप्सूल उनके हवाले किये और ड्रग्स कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.