रिकांगपिओ(किन्नौर). जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन उपायुक्त सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी प्रतिश्वरी देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में ग्राम पंचायत कोठी, तेलंगी, दूनी व रोघी को परियोजना क्षेत्र में घोषित करने सहित ग्राम पंचायत कल्पा को परियोजना से 500 दिन के न्यूनतम दिहाड़ी के बराबर धनराशि उपलब्ध करवाने के बारे में चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त कल्पा-रिकांग पिओ क्षेत्र को पूर्ण रूप से सीवरेज लाइन से जोड़ने एवं जनजातीय भवन शिमला में किन्नौर वासियों के लिए कोटा आरक्षित करने के साथ-साथ जिला परिषद सदस्यों को बाहरी राज्यों का प्रशिक्षण भ्रमण पर बल दिया.
भूमिहीन व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध करवाने के लिए कहा
इस दौरान जिला में दिन-प्रतिदिन बढ़ती वारदातो को रोकने के लिए शराब ठेकों व बीयरबार को बंद करने के लिए समय निर्धारण करने के बारे में चर्चा की गई. बैठक में काशंग हाइड्रो प्रोजेक्ट से हो रही बिजली उत्पादन से एक प्रतिशत राशि सम्बन्धित पंचायत के विकास के लिए देने के लिए भी कहा गया. जोकि अभी तक जमा नहीं किया गया है. व परियोजना से हुए भूमिहीन व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया.
“लोकतन्त्र का मूल स्तम्भ पंचायती राज ही होता”
जिप अध्यक्षा ने काशंग परियोजना से विस्थापित सात परिवारों को मकान योग्य भूमि उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा. पैसा एक्ट के अन्तर्गत नियम की चर्चा करते हुए किन्नौर वासियों के लिए रेता परमिट जारी करने बारे भी चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने बैठक में उपस्थित सभी सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यों से कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां पंचायती राज से सम्बन्धित निर्वाचित सदस्य अपने क्षेत्र से सम्बन्धित जनहित के मुद्दो को रख सकते हैं. उन्होने सभी निर्वाचित सदस्यों से कहा कि उन्हे जिले के विकास के लिए उचित योगदान देना चाहिए क्योंकि लोकतन्त्र का मूल स्तम्भ पंचायती राज ही होता है.
जानिये कौन-कौन थे मौजूद
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोई भी निर्वाचित सदस्य उनके पास कोई समस्यां या मुद्दा लेकर आता है तो उनका तुरन्त निपटारा करें. इस अवसर पर एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त सुरेन्द्र ठाकुर, उप-निदेशक जिला ग्रामीण विकास परियोजना सुनील चन्देल, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक मनोज कुमार व गैर सरकारी सदस्यों में मीनाक्षी, दौलत नेगी, सत्या, हीरा, यशवीर, श्याम लाल, विजय नेगी व मीरा देवी उपस्थित थे.