रामपुर बुशहर(शिमला). उपमंडलाधिकारी रामपुर डॉ. निपुण जिंदल ने शनिवार को नए बस स्टैंड में बने तहसील पुस्ताकालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर पढ़ाई करने बैठे छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने के टिप्स भी दिए, उन्होंने कहा कि समाचार पत्र एक तैयारी करने का एक ऐसा माध्यम है. जिसमें देश विदेश की छोटी व बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी आसानी से उपलब्ध रहती है.
इसलिए हमें नियमित रूप से समाचार पत्र पढऩे की आदत बनानी चाहिए. इस बात की जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि युवाओं के लिए पढ़ाई करने का एक उचित वातावरण व स्थान मिल सके इसलिए इस पुस्तकालय का निर्माण करवाया गया है. उन्होंने एसडीएम को पुस्तकालय के निरीक्षण पर आमत्रित करने का उद्देश्य भी यही था कि वह यहां पढ़ेने वाले छात्रों का मार्ग दर्शन करें, ताकि भविष्य में अपनी मंजिल तक पहुंच सके.
छात्रों को दिए प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने के टिप्स
उपमंडलाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा बनाए गए पुस्तकालय में छात्रों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है. वहीं उन्होंने छात्रों से पुस्तकालय में जो कमिया हैं उन पर उनकी राय भी जानी और तुरंत आदेश कर दूर करने के लिए निर्देश दिए. कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में आने वाले पंजीकृत छात्रों को पुस्तकालय से पुस्तकें भी दी जाएगी और जल्द ही पुस्तकालय में कंप्यूटर और फोटो स्टेट मशीन लगाई जाएगी.