शिमला. हिमाचल प्रदेश विधान सभा में स्थापित देश की सर्वप्रथम ई.विधान प्रणाली के लिए कोलकाता में आयोजित होने वाले 52वें वार्षिक सम्मेलन में शनिवार को हिमाचल प्रदेश को पेपरलेस असेम्बली अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश विधान सभा को बेस्ट ई. गवर्नेंस प्रोजेक्ट केटेगरी के लिए दिया गया.
इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने निर्देशक सूचना एवं प्रौद्यौगिकी धर्मेश कुमार शर्मा को अधिकृत किया है. हिमाचल प्रदेश विधान सभा में स्थापित ई.विधान प्रणाली को पेपरलेस बनाने के लिए यह तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
एक अनूठी पहल
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पुरस्कार पाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा में स्थापित ई.विधान प्रणाली माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में एक अनूठी पहल है.