परागपुर(कांगड़ा). उद्योग, श्रम व रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम ठाकुर ने अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत आज रविवार को अपने चुनाव क्षेत्र जसवां परागपुर के ग्राम पंचायत रिड़ी कुठेड़ा के गांव कुठेड़ा, रिड़ी और कुट्ट गांव के साथ संसारपुर खास में लोगों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनसहयोग से इलाके के विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग में सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे और संसारपुर टेरेस औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर बल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिये हर संम्भव प्रयास किये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि जल्दी ही इलाके में एक रोजगार मेले का आयोजन कर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार दिया जाएगा साथ ही 7 व 8 फरवरी को कस्बा कोटला में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाने की घोषणा की. उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने इस दौरान संसारपुर टैरेस में फैक्टरियों द्वारा प्रदूषित पानी को खुले में छोड़ने से स्थानीय लोगों की खेती वाली जमीन को हो रहे नुकसान का मौके पर जाकर जायजा लिया और उद्योग विभाग के अधिकारियों को इसे रोकने के सख्त निर्देश दिये.
इस अवसर पर डीएसपी एलएम शर्मा, भाजपा महामंत्री शेर सिंह डोगरा, भाजपा पूर्व अध्यक्ष हरबंस कालिया, रिड़ी कुठेड़ा पंचायत प्रधान सतवीर सिंह, पेख पंचायत प्रधान रमेश कुमार, कैप्टन सुरिन्द्र, अधिशाषी अभियंता रोहित दुबे, तहसीलदार जसवां अमन कुमार राणा, अधिशाषी अभियंता जीएस राणा, अधिशाषी अभियंता रजनीश धीमान, भीष्म सिंह, अशोक शर्मा, अंजना देवी, मुलखराज, तरसेम सिंह,आशाराम शर्मा, बलदेव मनकोटिया और सुखदेव के साथ सभी विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्तिहों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी रहे.