हमीरपुर. जिले में आजीविका कमाने वाले प्रवासी श्रमिकों को संबंधित पुलिस स्टेशन से अपने चरित्र का सत्यापन करवाना जरूरी होगा. प्रवासी मजदूरों द्वारा जल्द पुलिस स्टेशन में पंजीकरण नहीं करवाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. यह बात जिला मजिस्ट्रेट व डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कही.
उन्होंने कहा कि ऐसे सभी बाहर से आए हुए मजदूरों पर लगाम लगाना जरूरी है, जो संबंधित पुलिस स्टेशन से अपने चरित्र का सत्यापन करवाए बिना व उनसे आईडी कार्ड लिए बिना अपनी आजीविका कमाने को लेकर जिले में छोटे-मोटे व्यवसायों में कार्यरत हैं.
प्रजापति ने कहा कि बहुत से गैर हिमाचली अपनी आजीविका कमाने के यहां काम करते हैं. इनमें से बहुत से प्रवासी श्रमिक गंभीर अपराधों को अंजाम देकर चले जाते हैं. ऐसे छोटे-मोटे काम धंधों में लगे यह प्रवासी श्रमिक संबंधित पुलिस स्टेशन में अपने चरित्र का सत्यापन नहीं करवाते हैं, जिससे पुलिस को ऐसे अपराधियों को ढूंढना मुश्किल हो जाता है. इसलिए ऐसे सभी प्रवासी श्रमिकों को जिला में आते ही संबंधित पुलिस स्टेशन में जहां वह किसी व्यवसाय में कार्यरत हों, अपने चरित्र का सत्यापन करवाना अति आवश्यक होगा.