धर्मपुर (मंडी). आईपीएच मंत्री के गांव में हुई संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच करवाने को लेकर मायका पक्ष के करीब 3 दर्जन लोगों ने प्रदेश के आईपीएच मंंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के घर चंजयार जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
उसकी मौत से सभी को बहुत दुख
विवाहिता के मायका पक्ष गोरत गांव के लोगों ने मंत्री को सोपे ज्ञापन में कहा कि उनके गांव की बेटी अनु कुमारी की 5 दिन पहले ससुराल में मौत हो गई थी. उसकी मौत से सभी को बहुत दुख हुआ है. मृतका के मां और बाप का पहले ही देहांत हो चुका है तथा उसके 2 मासूम बच्चे हैं. जिनकी सभी को चिंता हो रही है. सभी गांव वासी इंसाफ मांगते हैं कि अनु कुमारी की मौत फंदा लगाने से हुई है या उसे मारा गया है. उसने फंदा क्यों लगाया, किसने उसे मारा किसने उसे मरने पर मजबूर किया. इस सभी की निष्पक्ष जांच की जाए .
पूरी खबर पढ़े : विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, घर वालों ने लगाया दहेज़ हत्या का आरोप
उन्होंने मंत्री से कहा कि आशा है कि आप इसकी निष्पक्ष जांच का आदेश देकर सभी गोरत गांव वासियों का मान रखेंगे. गौरतलब है कि 5 दिन पहले आईपीएच मंत्री के पैतृक गांव चंजयार में धवाली पंचायत के उपप्रधान शशि कुमार की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर फंदा लगाने से मौत हो गई थी जिसे लेकर मायका पक्ष ने खासा हंगामा किया था. पुलिस ने मृतका के पति उपप्रधान शशि कुमार को हिरासत में ले लिया है. जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस पोस्टमाटरम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही हैं.
ज्ञापन सौंपने वालों में चमनलाल ,राजकुमार ,सतपाल ,फतहचंद ,सुरेश कुमार ,ध्यान सिंह ,विजयपाल ,मायाराम ,संजय कुमार ,अनीता देवी ,कश्मीर सिंह ,प्रताप सिंह ,किरण देवी बबली देवी गीता देवी जगन्नाथ राजपाल, प्रेम सिंह ,शेर सिंह ,सुभाष ,सोहन सिंह ,यशोदा देवी आदि तीन दर्जन ग्रामीण शामिल थे.