इंदौरा(कांगड़ा). कस्बा मानसर टू सल्लोबाल रोड पर कुछ लोगों ने बड़े-बड़े खड्डे बना दिए हैं. जिससे आस-पास के गांवों को आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मानसर के पूर्व प्रधान किशनपाल, सुधीर ठाकुर, सुरेश, राकेश वर्मा आदि ने सड़क के बीचों-बीच बने नालों के कारण नाराजगी जताई. लोगों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन नालों के कारण लोगों को 8-10 किलोमीटर घूमकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाना पड़ता है.
मानसर के पंचायत प्रधान प्रधान डॉ. बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग पहले सीवरेज की पाइप डाल रहा था जिसके कारण यह गड्ढे बनाए गए थे, वहीं बाद में विभाग ने काम रोक दिया. जिसके बाद गांववालों ने खुद ही पाइप डालने के लिए गड्ढे़ खोद दिये, जिसमें जल्दी ही पाइप डलवा दिया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि विभाग का काम लोगों द्वारा क्यों किया जा रहा तो वह जवाब नहीं दे पाए.