बिलासपुर(घुमारवीं). हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायधीश संजय करोल ने घुमारावीं बार संघ के साथ शिरकत कर उनकी समस्याओं को सुना और अपने विचार सांझा किये. मुख्य न्यायधीश ने कहा कि सही मायनो में न्याय प्रदान करने के लिए जजों और वकीलों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध होना जरूरी है. आपसी सहयोग के बिना न्यायिक व्यवस्था को चलाना आसान नहीं है.
संजय करोल ने कहा कि आने वाले 5 सालों में न्यायिक व्यवस्था ऑनलाइन हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मैने पूरे प्रदेश में वकिलो के साथ मिलने का अभियान चलाया है. इस मौके पर बार संघ के प्रधान पी.डी. गौतम ने बार संघ की तरफ से ज्ञापन सौंपा और वकीलों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. मुख्य न्यायधीश ने बार संघ की समस्याओं पर विचार विमर्श करने की बात कही. इसके साथ ही हर स्तर पर समाधान करवाने का आश्वासन दिया.