बिलासपुर(श्री नैना देवी). हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्ति पीठों पर वीरवार को माघ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रों की महा अष्टमी की धूम है. शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गुप्त नवरात्रों की महाअष्टमी पर पूजन किया जा रहा है. भारी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी बिहार, उत्तराखंड से पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. गुप्त नवरात्रों के पावन उपलक्ष्य पर श्री नैना देवी जी मंदिर के सैकड़ों पुजारियों ने विश्व कल्याण, शांति और भाई-चारे के लिए दुर्गा पाठ और जप-यज्ञ आदि का आयोजन किया. इस आयोजन की पूर्णाहुति शुक्रवार को माघ नवमी के दिन पड़ेगी.
पूरे वर्ष भर में चार नवरात्रे मनाए जाते हैं, जिनमें चैत्र के नवरात्र आश्विन मास के नवरात्रे और दो गुप्त नवरात्रे भी मनाए जाते हैं. जिनमें माघ मास के और आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रे मनाए जाते हैं. पुजारी दीपक भूषण, अंकु गौतम, विशाल शर्मा के मुताबिक नवरात्रों और गुप्त नवरात्रों में फर्क मात्र इतना है कि नवरात्रों के दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. जबकि गुप्त नवरात्रों में 10 महाविद्याओं की पूजा होती है. तंत्र साधना के लिए गुप्त नवरात्री उपयोगी माने गए हैं, इसलिए ज्यादातर साधु संत गुप्त नवरात्रों में पूजा-अर्चना करते हैं.