धनबाद. मिनी रत्न कंपनी बीसीसीएल के अस्पताल में भर्ती एक मरीज को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ाने पर परिजनों ने हंगामा किया. मामले की जानकारी होने पर अस्पताल के सीएमएस डा. संजीव गुलाश ने जांच कमेटी बिठा दी है. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने ड्युटी पर तैनात नर्स से भी स्पष्टीकरण मांगा है.
मालूम हो कि पवन प्रसाद ने अपनी माता लक्ष्मी देवी(68) को दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल लेकर आये थे. कैंसर का पता चलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. पवन को पता चला कि जो स्लाइन चढ़ाई जा रही है वह एक्सपायर्ड हो चुकी है. इसके बाद उसने फोटो लेकर इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से कर दी.
पवन प्रसाद बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी में कार्यरत हैं. 19 जनवरी को लक्ष्मी देवी को अस्पताल में भर्ती किया गया था.