सिरमौर(श्री रेणुका जी). गणतंत्र दिवस के मौके पर ददाहू में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जोकि देवभूमि जर्नलिस्ट आफ रेणुका जी यूनियन की ओर से हुआ. रेणुका क्षेत्र पूर्व प्रदेश ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष पंडित हेमचंद शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. जबकि नायब तहसीलदार ददाहू इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे.
ददाहू निवासी कारगिल वार के कैप्टन लीला राम को आमंत्रित कर सम्मनित किया गया. कार्यक्रम में कवियों ने देशभक्ति और गणतंत्र पर अपनी रचनाओं से इस दिन की गरिमा और देश के वीर जवानो की कुर्बानी को याद किया. लगभग 11 से ज्यादा कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की.
कवियों ने प्रस्तुत की रचनाएं
सेणधार की नवसाक्षर महिला सुमित्रा ठाकूर ने ‘हे हिन्दुस्तान मेरा देश गणतंत्र मनाना है’ गीत पेशकर कार्यक्रम की शुरूआत की. जबकि नन्ही लड़की मान्या ने मां की इच्छा पर कविता पाठ किया. गो सेवा समिति ददाहू के अध्यक्ष शिवप्रसाद शास्त्री ने ‘भारत मां के उन वीर सपूतो को आज मे नमन करता हूं’ पेश कर वीरो को याद किया. जबकि इन्द्रप्रकाश गोयल ने ‘अपने देश के प्रहरी पाकिस्तान के काल है’ पेश कर देश के दुश्मनों को कविता के माध्यम से करारा जबाव दिया.
इसके अलावा मोहन त्रिपाठी ने पढा कि ‘शहीदो की शहादत के किस्से सुने हर बार पर हर सीने मे ये तार जुड़े रहे है अबकी बार’. इसके अलावा ददाहू के युवा कवि अन्नत आलोक ने पढ़ा ‘कर चले है जो घोखा उन्हे पूछ ले उन्हे धन चाहिए या वतन’. जबकि कविता, काकूराम भारद्वाज, राजेन्द्र ठाकुर, योगेंद्र अग्रवाल, दीपक जोशी, नरोत्तमलाल, डा प्रमोद पारीख, महेंद्र, राजेश अग्रवाल आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से गणतंत्र दिवस को यादगार बनाया.