श्री रेणुका जी(सिरमौर). हिमाचल मिड डे मील कर्मचारी यूनियन की जिला स्तरीय बैठक ददाहू किसान भवन मे आयोजित की गई. इस बैठक मे 14 ब्लाको के मिड डे मील कर्मचारियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजपाल शर्मा ने की.
राजपाल ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य मिड डे मील कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी बनाया जाना है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियो का मानदेय 15 सौ रूप्ए से ज्यादा किया जाए, जिससे मिड डे मील कर्मचारियों को अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से कर सकें.
सभी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग की है कि उनका वेतन 6300 रूपये किया जाए तथा शिक्षा विभाग की तरफ से उन्हे स्थाई नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जाए. 25 बच्चो वाली शर्त को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए. उन्होने कहा कि वो अपनी मांगो को लेकर 10 फरवरी तक मुख्यमंत्री से मिलेगें.
इस अवसर पर एमडीएम के जिला अध्यक्ष राजपाल, जयपाल, दलीप सिह, राजेंद्र, दलीप कपूर, लक्ष्मी देवी, तारा देवी, अजय शर्मा, मीरा देवी, निर्मला, अजय शर्मा, पदमा, चन्द्रकला, विक्रम, राजेन्दर और प्रदेश सचिव प्रदीप राणा सहित कई एमडीएम कर्मचारी उपस्थित थे.