हमीरपुर. खेल जगत में हिमाचल के हिस्से एक और गौरव जुड़ गया है. हिमाचल के हमीरपुर जिला के जाने-माने कोच भूपिंदर सिंह का चयन एक से तीन फरवरी तक ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित हो रही आठवीं इंडोर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम के प्रशिक्षक के रूप में हुआ है.
भूपिंदर सिंह पिछले दो वर्षों से पटियाला स्थित राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान में भारतीय एथलेटिक्स टीम को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. भूपिंदर सिंह को पूरी उम्मीद है कि भारतीय एथलेटिक टीम तेहरान में आयोजित हो रही इंडोर एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करेगी.
इस चैंपियनशिप के लिए भूपेंद्र सिंह का चयन प्रशिक्षक के रूप में होने पर खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष पंकज भारतीय और हमीरपुर एडिक्शन के महासचिव पवन वर्मा ने कोच भूपेंद्र सिंह के इस मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कोच भूपेंद्र सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.