रामपुर बुशहर(शिमला). रामपुर उपमंडल गोपालपुर पंचायत के डोबी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का रविवार को भाजपा नेता प्रेम सिंह ध्रैक ने शुभारंभ किया. उनके साथ डायरेक्टर बीपीपी इंजिनियरिंग कॉलेज कूक हरियाणा संजीव राणा विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित थे. इसमें उपमंडल की 48 पंचायतों के युवाओं को तीन से छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
एएस स्कील सेंटर डोबी के एमडी अशोक ध्रैक ने बताया कि सेंटर में कम पढ़े लिखे युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर देना, जिसमें जीएसटी का प्रशिक्षण, स्टेनाग्राफर और ब्यूटियिशन व रिटेल संबंधी करीब तीन से छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. युवाओं के लिए होस्टल की सुविधा की है. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवाओं को सेंटर खोलने की बधाई दी और कहा कि यहां पर आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 21 हजार रुपए आयोजकों को दिए.
ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें महारूद्र यूजिक प्रोडक्शन रामपुर, रिबेलटा यूजिक ग्रुप डोबी, संदीप और नरोतम ने यूजिक डायरेक्टर नवीन जोशी की धूनों पर जमकर नचाया. इस मौके पर प्रबंधक एचपीजीबी दोफदा जोगिंद्र सैनी, गोपालपुर पंचायत प्रधान उषा नेगी, मंच संचालक तिलक राज शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.