राजगढ़ (सिरमौर). जिला सिरमौर के राजगढ़ इलाके में मारूति के गहरी खाई गिर जाने के कराण चालक की मौत हो गई है. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 7 बजे राजगढ़ के उलख क्तोगा के समीप एक मारूति नंबर एचपी 16-3400 स्किड होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में टपरोली के कतोगा निवासी 42 वर्षीय देवराज की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उलख गांव का रहने वाला पृथ्वी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों को हादसे की सूचना मिलने के बाद घायल को सोलन अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
उधर, राजगढ़ डी एस पी मीनाक्षी देवा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की धारा 279 ,337 ,304ए आईपीसी के तहत चालक देवराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व् हादसे की छानबीन शुरू कर दी है.