जमशेदपुर. ‘खेल इंडिया खेलो’ के लिए झारखंड से मुक्केबाजी टीम की घोषणा कर दी गई है. कुल पांच लोग टीम के हिस्सा होंगे. इनमें राष्ट्रीय चैंपियन सेलाय सोय का भी नाम है. उनके अलावा कृष्णा सोय, नेहा तंतुबाई, काजल कुमारी और निशा कुमारी को शामिल किया गया है. टीम के कोच कार्तिक महतो व तरुणा मिश्रा होंगी.
मालूम हो कि स्कूली खेल प्रतियोगिता ‘खेलो इंडिया खेलो’ का आयोजन तीन से आठ फरवरी के बीच दिल्ली में होना है. इस आयोजन का उदेश्य स्कूली छात्रों में खेल भावना का विकास करना है.