रांची. जिले में विभिन्न अपराधों को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को जल्द-से-जल्द सजा दिलाने के लिए सीआईडी एडीजी ने दर्ज मामले की समीक्षा रिपोर्ट भेजने को कहा है. गेंदा सिंह, बौवा साव, लवकुश शर्मा, विपिन शर्मा और राजू गोप के नाम विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. जिनपर स्पीडी ट्रायल के तहत फैसला सुनाने की तैयारी की जा रही है.
इस मामले में संबंधित थानों से रिपोर्ट भेज दी गई है. जहां से अबतक रिपोर्ट नहीं आई है वहां रिमाइंडर भेजा गया है.
मालूम हो कि सीआईडी एडीजी ने नवंबर महीने में इन पांच अपराधियों के खिलाफ दर्ज कांड के रेकार्ड बनाने के साथ मजबूत केस जुटाने को कहा था, जिनमें अपराधियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हो.
रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि पांचों अपराधियों पर दर्ज मामले की समीक्षा की जा रही है. जल्दी पूरी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. एसएसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ थानों में दर्ज वैसे पूरे मामले की जानकारी सीआईडी को सौंपी जाएगी जिन मामलों में इन पांचों अपराधों की संलिप्तता के पुख्ता सबूत उपलब्ध होंगे.
मालूम हो कि रांची एसएसपी ने संबंधित थानों को कहा था कि ऐसी कांडों की जानकारी दें जिसमें इन पांचों खिलाफ स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाई जा सके. एसपी के आदेश के बाद रांची के बरियातू, राहे, मांडर, सोनाहातु, गोंदा, तमाड़, मैक्लुस्कीगंज थानों के प्रभारी ने इस संबंध में प्रतिवेदन भेज दिया है. जहां से अबतक रिपोर्ट नहीं मिली है उन्हे रिमाइंड भेजा गया है.
सभी प्रतिवेदन आने के बाद सीआईडी एडीजी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.