गढ़वा. झारखंड में माओवादियों का बेस कैंप बना बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस और सीआरपीएफ ने दाबिश बढ़ाना शुरू कर दिया है. नक्सलियों के खिलाफ बड़े कार्रवाई को अंजाम देने के लिए इलाके में बसे आमलोगों को गढ़वा के मदगढ़ी में बसाया गया है. सीआरपीएफ और पुलिस प्रशासन ने साथ मिलकर अभियान चलाने की योजना बनाई गई है. तैयारी का जायजा लेने के लिए डीजीपी डीके पांडेय ने तीन दिनों तक पलामू प्रमंडल का दौरा किया है.
अभियान को पूरा करने के लिए बूढ़ा पहाड़ के पास कुल्ही में बेस कैंप बनाया जा रहा है. इसके साथ ही बड़गढ़, खूर्द, बरकोल, संगाली, चपिया में पुलिस ने बेस कैंप बनाए हैं.
मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर में माओवादी नेताओं का जुटान बूढ़ा पहाड़ में हुआ था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस इलाके को घेर रखा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इलाके में कई बड़े माओवादी नेता फंसे हुए हैं.
हाल में इस इलाके में सुरक्षाबलों पर कई हमले हुए हैं. नवंबर और दिसंबर महीने में अभियान के दौरान आईइडी ब्लास्ट हुआ था. हमले में सुरक्षाबलों को चोटे आईं थी.