नई दिल्ली. उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह झटके दिल्ली से कश्मीर तक महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 की थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदु कुश था. यह झटके सुबह 11.40 बजे काफ़ी देर तक महसूस किए गए.
हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और पहाड़ी इलाकों में भूकंप महसूस हुआ. जिसके बाद लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.