भुंतर(कुल्लू). मणिकर्ण-गडसा घाटी को भुंतर से जोड़ने वाले वैली ब्रिज की मरम्मत का कार्य नैशनल हाईवे ऑथारिटी ने शुरू कर दिया है. दोपहर 12 बजे यह मरम्मत का कार्य शुरू हुआ. दो घंटे बाद पुल से वाहनों का आवाजाही के लिए खोल दिया गया. पुल की प्लेटों के नटों सहित उन्हें सीधा करने का कार्य किया जा रहा है.
गौर रहे कि दिसंबर माह में ही पुल का नवनिर्माण किया गया था. लेकिन इतनी जल्दी नट बोल्ट का टूटना और पुल की मरम्मत होना लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया है.
वही, भुंतर के स्थानीय लोग पुल निर्माण के दौरान घटिया सामग्री प्रयोग में लाने की भी आशंका जता रहे हैं. हालांकि विभाग पुल के ऊपर भारी वाहनों का दबाव पड़ना उसका कारण बता रहा है.
पुल की हालत खराब होने से लोगों में रोष है. भुंतर के स्थानीय ग्रामीण सोनू ठाकुर, हरीश शर्मा, केवल राम, राम लाल, संदीप ने बताया कि प्रशासन को इस पुल बनने के साथ ही दूसरे पुल का भी निर्माण कार्य शुरू कर देना चाहिए था ताकि अगर इस पुल को कुछ होता है तो लोगों को दूसरे पुल से सुविधा मिल सकती थी.
फिलहाल लोगों को पारला भुंतर जाने के लिए वाया बजौरा होकर आना पड़ रहा है. जिस कारण उनका एक किलोमीटर का सफर 15 किलोमीटर में तब्दील हो गया है.