कांगड़ा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार देर शाम चंगर इलाके के तली गाँव में जनसमस्याएं सुनते हुए नकेड़ खड्ड का चेनलाइजेशन करवाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सोड-कलां से रेंता ब्रिज तक 30 किलोमीटर की दूरी तक खड्ड का चेनलाइजेशन किया जायेगा और इस कार्य में 190 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. उन्होंने 3.75 करोड़ रुपये की लागत से खड्ड के ऊपर एक पुल बनाने और तली से बल्ह तक लिंक रोड बनाये जाने की भी घोषणा की.
बड़ोह-खुंडियां होते हुए नयी धर्मशाला-देहरा बस सेवा को हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने धर्मशाला और देहरा के बीच बड़ोह और खुंडियां होते हुए नयी बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाई. साथ ही साथ उन्होंने लोहार-लाहरी-चकबन-घीण में 78 लाख रुपये की जल आपूर्ति योजना पर काम शुरू करने और जन्दराह की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का नाम बदल के शहीद जगदीश सिंह राणा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी करने का भी आदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने बिलकुआलु होते हुए तली से बल्ह के सम्पर्क मार्ग के निर्माण की भी घोषणा की. 47 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली बड़ोह-बाबा बालकरूपी-जंगल सड़क को भी जल्द पूरा करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की. उन्होंने घिन्ना-लोहारलोहाड़ी-जंदराह से सड़क के दूसरे चरण के निर्माण और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लागडु में विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण के भी आदेश दिए.
खुण्डियां में सब डिपो और बस स्टैंड का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुण्डियां की जनता पर ख़ास तौर पर मेहरबान रहे, जहाँ उन्होंने में हिमाचल पथ परिवहन निगम के सब-डिपो तथा बस अड्डे के निर्माण की घोषणा की. ज्वालामुखी विधायक रमेश ध्वाला ने क्षेत्र के लिए की गई विभिन्न घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. रात को मुख्मंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला के एक पुरस्कार वितरण समारोह में खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, भाजपा राज्य संस्था के सचिव पवन राणा, पूर्व विधायक दुलो राम तथा चांद भाटिया के साथ उपस्थित रहे.