जयसिंहपुर (कांगड़ा). जयसिंहपुर के एतिहासिक मैदान में सोमवार पांच फरवरी 2018 से भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला स्तरीय किर्केट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ जयसिंहपुर क्षेत्र के विधायक रविन्द्र धीमान द्वारा किया जाएगा तथा समापन स्वास्थ्य मंत्री विपन सिंह परमार द्वारा किया जाएगा.
प्रतियोगिता में पहला इनाम 21000 /- रूपए व् ट्राफी तथा दूसरा इनाम 11000/- रूपए व ट्राफी , फाइनल मैन में आफ दी मैच 500 /- व कप , हैट्रिक बनाने पर 101 /- व कप तथा लगातार तीन छक्के लगाने पर 101 /व कप इनाम रखा गया है ! ट्राफी में भाग लेने के लिए 2100 /- रूपए प्रवेश शुल्क रखा गया है. मैच में हिसा लेने के लिए 9318158058 पर सम्पर्क किया जा सकता है.