रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केन्द्रीय बजट को संतुलित बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, ग्रामीण विकास और महिलाओं के लिए पर्याप्त ध्यान दिया गया है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि बजट में सिर्फ बातें ही की गई है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “युवाओं के लिए संगठित क्षेत्र में 70 लाख नई नौकरियां सृजित होंगी. सरकार का ध्यान स्वरोजगार पर भी है. छोटे उद्योगों के लिए मुद्रा योजना के तहत 3 लाख करोड़ रु देने का प्रस्ताव है, इससे न सिर्फ युवाओं को नई शुरुआत करने का मौका मिलेगा बल्कि देश से बेरोजगारी भी मिटेगी.”
स्वयंसेवी संस्थानों का होगा फायदा
रघुवर दास ने कहा कि बजट से झारखंड में सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाने वाली महिलाओंं को फायदा होगा. उन्होंने ट्वीट किया. “महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए इस बजट में 75 हजार करोड़ रुपए की राशि रखी गई है. झारखण्ड में हमारी बहनें सखी मंडल के जरिए अच्छा काम कर रहीं हैं. सेल्फ हेल्प ग्रुप को दिये जाने वाला बजट बढ़ाकर PM श्री नरेन्द्र मोदी जी ने करोड़ों महिलाओं के लिए आशाओं के नए द्वार खोल दिये हैं.”
भाजपा के प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने भी बजट को संतुलित बजट बताया है. उन्होंने कहा कि आधी आबादी का खास ख्याल रखा गया है और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि बजट में सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें की गई हैं. उन्होंने कहा, “जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है. आमलोगों कोई कोई राहत नहीं मिली है. यह निराश करने वाला बजट है.”
कांग्रेस ने बजट को जुमले के सहारे जनता को बरगलाने की कोशिश करार दिया है. किशोर शाहदेव, प्रवक्ता, कांग्रेस ने सवाल पूछा कि युवाओं को नौकरी देने के दावे का क्या हुआ? सिर्फ जुमले के सहारे जनता को बरगलाने की कोशिश है.
आनंद गोयल, कार्यकारिणी सदस्य, चैम्बर ने एकलव्य विद्यालय को स्वागतयोग्य कदम बताया है. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग को आयकर में राहत, ऑनलाइन लोन फेसिलिटी देने का प्रस्ताव, हेल्थ इंश्योरेंस में इनकम छूट 30 हजार रुपये से 50 हजार रुपये, बैंक डिपॉजिट ब्याज पर छूट 10 हजार रुपये से 50 हजार रुपये स्वागतयोग्य है. उन्होंने डिजिटल इंडिया के लिए आवंंटन को दोगुना करने का स्वागत किया.