हमीरपुर. समाज सेवा को समर्पित संस्था ‘मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने हमीरपुर सब जेल में कैदियों के लिए 100 से अधिक पुस्तके व पत्रिकाएं भेंट की. पुस्तकें संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राजन ने एसडीएम व जेल अधीक्षक अरिंदम चौधरी को भेंट की.
किरण बेदी की पुस्तक भी शामिल
जेल के पुस्तकालय को दान में दी गई इन पुस्तकों में कहानी, उपन्यास, लेख, जीवनियों के साथ-साथ देश भर में छपने वाली प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के अंक भी शामिल हैं. इनमें तिहाड़ जेल में अपने कार्यकाल के दौरान किरण बेदी द्वारा रची गई पुस्तक ‘र्मोचा दर मोर्चा’ भी शामिल है, जिसमें कैदियों के सुधार के लिए किए गए काम की विस्तृत चर्चा है. पत्रिकाओं में वर्तमान साहित्य, परिकथा, हिमप्रस्थ, बिपाशा, बया आदि के महत्वपूर्ण अंक शामिल हैं.
खुद के जज़्बात उतारें कॉपी पर
अरिंदम चौधरी ने कहा कि कैदियों के जीवन में नए संस्कार पैदा करने कर उन्हे रिहाई के बाद सभ्य नागरिक बनाने में किताबें व पत्रिकाएं उपयोगी साबित होंगी. इस अवसर पर मुस्कान की ओर से जेल के कैदियों को कॉपी और पेन भी बांटे गए. एसडीएम ने कैदियों से अपील की कि वे अपने विचारों, कविताओं या कहानियां को पन्नों पर उतारें और खुद को सृजन के माध्यम से अभिव्यक्त करें.
लेखकों से अपील
मुस्कान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र राजन ने कहा कि किताबें समाज और देश को महान बनाने में तथा मानवीय मूल्यों का संचार करने में सहायक होती हैं. राजन ने हिमाचल के लेखकों से अपील की है कि वे मुस्कान ट्रस्ट को किताबें डोनेट करें ताकि हिमाचल की सभी जेलों में पुस्ताकालयों को समृद्ध किया जा सके.
दिखाई जाएंगी डॉक्यूमेंट्री फिल्में
मुस्कान ट्रस्ट के ट्रस्टी रणबीर ठाकुर व हमीरपुर जेल के उप-अधीक्षक संजीव परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मुस्कान की ओर से घोषणा की गई कि जेल के कैदियों को शीघ्र ही शॉर्ट फिल्में तथा डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएंगी.