अर्की(सोलन). युवक मंडल बथालंग की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. जिसमे जिला परिषद सदस्य सुनीता गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इस प्रतियोगिता में लगभग 50 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मुकाबले में अंबिका इलेवन को हराकर आरट्रेक टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
अंबिका इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 75 रन बनाए, जिसके जवाब में आरट्रेक टीम के खिलाड़ियों ने दो गेंदे व चार विकेट शेष रहते हुए इस मैच को अपने नाम कर दिया. मैन ऑफ द मैच सुनील कुमार रहे तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट संजू रहे.
खेल से बढ़ता है भाई-चारा
इससे पूर्व आयोजकों ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यातिथि ने युवक मंडल के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन करवाने से आपसी भाईचारा बढ़ता है. उन्होने कहा कि मैच को खेल की भावना से खेलना चाहिए.
नशे से रहें दूर
सुनीता गर्ग ने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे जैसी गन्दी बीमारियों से दूर रहे और लोंगो को भी इस बारे जागरूक करें. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 8100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं रनर-अप टीम को 5100 रुपये व ट्रॉफी दी गई. इस अवसर पर युवक मंडल प्रधान अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य कांता शर्मा, पंचायत प्रधान प्लानिया संजय ठाकुर, ताराचंद, नरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे.