कुल्लू. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कुल्लू में राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण शाखा एवं फील्ड इकाई का कार्यालय खोल दिया है. यह कार्यालय फिलहाल अस्थायी रूप से गुप्तचर इकाई कार्यालय में स्थापित किया गया है. राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण शाखा एवं फील्ड इकाई कुल्लू के डीएसपी ब्रह्म दास मल्होत्रा ने बताया कि नए कार्यालय के लिए निजी भवन की आवश्यकता है. इसके लिए निजी भवन मालिकों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं.
उक्त भवन में 1300 से 1500 वर्ग फीट तक जगह होनी चाहिए जिसमें पांच कमरे, एक रसोईघर, बाथरूम, शौचालय, बरामदा और पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए. यह भवन कुल्लू या भुंतर शहर के नजदीक तथा मुख्य सड़क के पास हो. अगर कोई व्यक्ति अपने निजी भवन को किराये पर राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण शाखा एवं फील्ड इकाई के कार्यालय के लिए देना चाहता है तो वह सादे कागज पर अपने नाम, पते, फोन नंबर और वांछित किराये के विवरण के साथ सीलबंद लिफाफे में 7 फरवरी को दो बजे तक गुप्तचर विभाग कार्यालय कुल्लू में प्रस्तुत कर सकते हैं. प्राप्त निविदाएं प्राधिकृत समिति द्वारा उसी दिन बोलीदाताओं के समक्ष खोली जाएंगी. समिति को बिना कारण बताए किसी निविदा को निरस्त करने का अधिकार होगा.