कुल्लू (अन्नी). भारतीय सेना के आफिसर जिम्मी शेरगिल ने जैसे ही जवानों को आगे बढ़ने के आदेश दिए वैसे ही हामट की वादियां रणभूमि में बदल गई. बर्फीली वादियों में जिम्मी शेरगिल आगे बढ़े रहे थे, तो पीछे-पीछे जवान दुश्मनों को पीछे धकेलने में अपना योगदान दे रहे थे. कुछ देर बाद निदेशक तरूण सिंह ने दृश्य को ओके कर दिया और हामटा का माहौल शांत हो गया.
ये कहानी थी ‘दाना-पानी’ फिल्म की शूटिंग की जो वीरवार को भी मनाली के हामटा में हुई. हामटा की वादियां चीन की सीमा में तबदील हो गई है. फिल्म में भारतीस सेना को चीन सेना के साथ उलझते और चीन सेना को बार्डर से खदेड़ते हुए दिखाया गया.
फिल्म के निर्देशक तरूण ने बताया कि खिली धूप के बीच वीरवार को हामटा में फिल्म के कुछ दुश्य फिल्माए गए. उन्होंने बताया कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग पूरी कर ली गई है. कुछ बर्फ के दृश्य पाकिस्तान और चीन बार्डर पर फिल्माए जाना जरूरी था जिन्हे हामटा में फिल्माया गया है.
स्थानीय क्वार्डिनेटर रमेश रजनू ने बताया कि शेरगिल इस बीच वे अपने प्रशंसकों संग भी खुलकर मिले और उनको सेल्फी का मौका दिया. उन्होंने बताया कि ‘दाना-पानी’ फिल्म की यूनिट शुक्रवार को वापस लौट जाएगी.
दूसरी ओर बर्फबारी न होने से बड़ी फिल्म यूनिटों ने अपनी शूटिंग रद्द कर दी है. ड्रेगन फिल्म को लेकर रणवीर कपूर और आलिया भट्ट मनाली आने वाले थे साथ ही शूटिंग को लेकर शाहरूख खान भी मनाली में आ रहे थे लेकिन बर्फबारी न होने से यूनिटों ने मनाली का कार्यक्रम रदद कर दिया है.