बिलासपुर (घुमारवीं). बस अड्डे पर खड़ी बसों से तेल चुराने का धंधा जोरो पर है. रात में कार और टैक्सियों से बस अड्डा खच्चा खच भर जाता है, ऐसे में कुछ बस चालकों ने इसकी शिकायत की और बताया कि तेल चोर तेल चुराने का धंधा लगभग एक सप्ताह से कर रहे हैं.
हुसैन बस के चालक रमन कुमार ने बताया कि तेल चुराने का तब पता लगा जब बसें आधे रूटों पर खड़ी होने लगी.
गाडियों से तेल चुराने का सिलसिला तब शुरू हुआ जब टैक्सियां बस अड्डे के भीतर रात को खड़ी होने लगी. निजी बस ऑपरेटर के जिला जिला प्रधान राजेश कुमार पटियाल और समस्त कार्यकारणी ने डीएसपी घुमारवीं से अनुरोध किया कि रात को बस अड्डा में भी गस्त बढ़ाई जाए, ताकि गाड़ियों से तेल चुराने वाले गिरोह पर शिंकजा कसा जा सके.
उधर थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि निजी बस ऑपरेटर यूनियन की ओर से तेल चुराने की कोई भी शिकायत नहीं मिली है लेकिन फिर भी गाड़ियों से तेल चुराने वाले गिरोह पर पूरी नजर रखी जाएगी और जल्दी ही शलाखों के पीछे होंगे.