हमीरपुर(भोरंज). ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश ने “मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल” अभियान का आयोजित किया गया. इसके तहत करसोग के स्कुली बच्चों ने भी लोगों को जागरूक करवाने के लिए कमर कस ली है. जिसमें पंचायतों से चुने हुए प्रतिनिधि, अधिकारी वर्ग, स्कूली अध्यापक और स्थानीय जनता अपनी सह-भागिता दर्ज करवा रहे है.
शुक्रवार को उपमण्डल अधिकारी ने करसोग कार्यालय से यह रैली निकाली गई. जिसे करसोग के विधायक हीरालाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर एसडीएम करसोग अपूर्व देवगन और खंड विकास अधिकारी डा राखी सिंह मौजूद रहे.
रैली के माध्यम से विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों ने करसोग बाजार में स्कूली बच्चों और जनता के द्वारा व्यापारी वर्ग और लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करवाया.
हीरालाल ने स्कुली बच्चों व लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि हमें अपने आस पास पड़ी गंदगी को पूर्ण रूप से साफ रखना चाहिए, रास्तों, पेयजल स्थानों पर पड़ी गंदगी का हटाना चाहिए. इस मौके पर नायव तहसीलदार विद्या सिंह नेगी सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और अध्यापकों ने भाग लिया.