नई दिल्ली. भारत ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद दिया है. भारतीय सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने शानदार 101 रनों की पारी खेली.
दमदार शुरुआत
217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दमदार शुरुआत मिली. भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े. कप्तान पृथ्वी शॉ 29 रन बनाकर सदरलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभम गिल ने 31 रन की पारी खेली.
मनजोत कालरा का दम
मनजोत कालरा की शानदार बल्लेबाजी फाइनल मुकाबले में भी जारी रही. वह अंत तक नाबाद रहे. अपनी मैराथन पारी के दौरान उन्होंने 102 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. उनके साथ हार्विक देसाई 47 रन बनाकर नाबाद रहे.
शानदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. भारत की दमदार गेंदबाजी के आगे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 216 पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोनाथन मेरलो के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. मेरलो ने सर्वाधिक 76 रन बनाए.
भारत की ओर से ईशान पोरेल, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और कमलेश नागरकोटी को 2-2 सफलता और शिवम मावी ने एक विकेट हासिल किया.