हमीरपुर. वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में वन व्याधि प्रभाग के वैज्ञानिक डॉ. विपिन प्रकाश को आदर्श विद्या सरस्वती राष्ट्रीय नेशनल अवार्ड ऑफ ऐक्सलेंसी-2017 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार वैज्ञानिक प्रबंधन परिषद की पुरस्कार चयन समिति ने दिया है. संस्था पूरे देशभर के महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रोत्साहन देती है.
एफआरआई निदेशक डॉ. सविता और वाइस चांसलर एफआरआई विवि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून ने उन्हें गोल्ड मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए.
डॉ. विपिन प्रकाश को गुजरात स्थित ग्लेशियर जनरल रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन, अहमदाबाद ने भी विज्ञान, शोध एवं शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया है. उन्हें पत्रिका के संपादक मंडल सदस्य के रूप में चुना गया है.
डॉ. विपिन प्रकाश को अचीवर्स अवार्ड, यंग अचीवर्स अवार्ड, यंग साईंटिस्ट अवार्ड और नेशनल सोसायटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, बंगलौर ने फैलो अवार्ड से नवाजा है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय जार्ज वैंथम एंड हुकर बायोडाईवर्सिटी अवार्ड भी मिल चुका है. डॉ. विपिन प्रकाश टौणी देवी तहसील के लडयोह गांव से संबंध रखते हैं. इनके पिता नंदलाल सेवानिवृत प्रिसिंपल और माता गृहणी हैं.