चंबा. सेरी पंचायत के आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने वहां के मौजूदा प्रधान पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए स्वीकृत धनराशि के आवंटन में हेराफेरी का आरोप लगाया है.
उन्होंने आरटीआई के माध्यम से कुछ अहम दस्तावेजों के आधार पर उपायुक्त चम्बा हरिकेश मीणा से पंचायत में धनराशि के आवंटन में हुई हेराफरी की शिकायत कर इसके लिए जांच की मांग की है.
इस बारे में जानकारी देते हुए दिनेश कुमार ने बताया की सेरी पंचायत की प्रधान ने पिछली प्रधान के कार्यकाल के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए (दो लाख चालीस हजार पांच सौ रुपये) बची हुई धनराशि जो को निकलवाकर उसे 65 लोगों में 3700 प्रति व्यक्ति के हिसाब से गलत ढंग से बांटा है.
उन्होंने बताया की उन्होंने आरटीआई के माध्यम से यह जानकारी हासिल की है कि जो धन आवंटित किया गया है उसमें काफी हद तक हेराफेरी की गई है. उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि इस धन राशि के आवंटन की सूची में उन लोगों का भी नाम शामिल है जो धनराशि के आवंटन के वक्त मर चुके थे. अब उन्होंने इसके लिए उपायुक्त से शिकायत की है और इसकी छानबीन करवाने करवाई जाए.
इसके बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा ने बताया की सेरी पंचायत के प्रधान के खिलाफ स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए स्वीकृत धनराशि में की गई हेराफेरी की शिकायत आई है. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने पीओ डीआरडीए को भेज दिया है और जांच के बाद अगर इसमें हेरा-फेरी दिखी तो दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.