घुमारवीं (बिलासपुर). घुमारावीं उपमंडल के तहत राजकीय उच्च पाठशाला पंतेहड़ा की 8वीं कक्षा की छात्रा अनीशा शर्मा ने ‘नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा’ में हिमाचल प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया. स्कूल की प्रिंसिपल पुष्प लता ने बताया कि एस.सी.ई.आर.टी. सोलन के सौजन्य से प्रदेश स्तर पर नवंबर 2017 में इस परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में किया गया था. उन्होंने बताया कि अनीशा शर्मा स्कूल में आयोजित की जाने वाली हर तरह की प्रतियोगिता में भाग लेती रही हैं और पढ़ाई में भी अच्छा करती हैं.
प्रिंसिपल ने सोमवार को अनिशा शर्मा को मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि अनिशा ने सकूल और जिला बिलासपुर का नाम ऊंचा किया है. इस अवसर पर अनिशा ने कहा कि उसका सपना आईएएस बनना है और इसके लिए दिन-रात मेहनत करने की बात कही. आज के समान समारोह में स्कूल के अध्यापक वर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.