मंडी. हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी वयस्कों को मतदान प्रक्रिया में जोड़ने के लिए निर्वाचन विभाग ने मशक्कत शुरू कर दी है. निर्वाचन विभाग ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठा लिया है.
इसी कड़ी में गोहर के बासा कॉलेज में बीते दिनोंं, मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदान के बारे में बताया गया। शिविर के दौरान, कॉलेज के विद्यार्थियों से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिये जागरूक करने का आह्वान किया गया। साथ ही, इन सूचियों में गलतियों को समय रहते सुधारने के लिए भी लोगों को जागरुक किया जाना चाहिये, यह भी बताया गया.
इसके बाद बासा कालेज के सैकड़ो विद्यार्थियों ने पूरे गोहर में एक जागरूकता रैली निकाली और नारे लगाकर लोगों को मतदान करने के लिये जागरुक किया।