सोलन. बददी बरोटीवाला नालागढ़ फोर लाइन से प्रभावित लोगों का प्रतिनधिमंडल तहसील बददी जन कल्याण सभा के नेतृत्व में नालागढ़ के उपमंडलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल आचार्य देवव्रत को ज्ञापन भेजा है.
ज्ञापन देने आये लोगोंं ने कहा कि बद्दी नालागढ़ के फोर लाइन से प्रभावित लोगों को बहुत कम मुआवजा राशि दी जा रही है. लोगों कहा कि डीसी सोलन ने 2016-17 में 25657 रुपए /प्रति स्क्वायर मीटर तय किया. जबकि कांगड़ा के डीसी ने 2017-18 में 57367 रुपये प्रति स्क्वायर का मुआवजा तय किया है. प्रतिनिधियों ने तय से दोगुना मुआवजा देने की मांग की है.
प्रभावित तरसेम लाल ने कहा कि बददी के लोगों के साथ सरकर मुआवजे के नाम पर सौतेला व्यवहार करती रही है, मुआवजे में एक्ट को दरकिनार कर दिया गया है.
नालागढ़ के एसडीएम प्रशान्त देष्टा ने कहा कि फोर लाईन से प्रभावित लोगों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला है, ज्ञापन पर विचार के लिए हिमाचल सरकार को भेज दिया जायगा.