नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादी हमला हुआ है. राजधानी श्रीनगर में महाराजा हरिसिंह अस्पताल पर आतंकियों ने हमला किया और वहां से एक पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ा कर ले भागे. बतादें की एक आतंकी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षाकर्मी का हथियार भी छीनकर भाग निकले हैं. इस हमले में एक पुलिस कर्मी के भी शहीद होने की खबर है.
इस हमले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि श्रीनगर अस्पताल के पास गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. वहीं इलाज के लिए ले जाया गया पाकिस्तानी आतंकवादी हमले के दौरान बच कर भाग निकला है. भगौड़े आतंकवादी का नाम नावेद है. पुलिस ने अस्पताल की घेराबंद कर ली है और इलाके के चारों तरफ तलाशी अभियान तेज कर दिए हैं.