हमीरपुर (बड़सर). निजी शिक्षण संस्थान में छात्र की निर्मम पिटाई के चार दिन बाद भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों व अभिभावकों के बढ़ते आक्रोश को देखने को मिला. जिसके बाद एसपी हमीरपुर सोमवार को खुद मामले की जांच के लिए बड़सर पहुंचे.
एसपी ने सोमवार को निजी स्कूल प्रबंधन से न केवल पूछताछ की बल्कि बड़सर पुलिस के रवैये पर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने बड़सर पुलिस से इस सारे मामले जानकारी हासिल की तथा चार दिन बीतने के उपरांत भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर मौके पर डीएसपी और अधिकारियों से जवाब तलब किया.
बड़सर पुलिस के सीसीटीवी फुटेज न खंगालने पर भी एसपी ने कड़ी नाराजगी जताई. एसपी पीड़ित छात्र की कक्षा में जाकर बच्चों से पूछताछ की. जांच से असंतुष्ट मौके पर पहुंचे छात्र के परिजनों ने एसपी से निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई.
गौर रहे कि बड़सर उपमंडल के बणी स्थित निजी शिक्षण संस्थान में नौवीं कक्षा के छात्र की स्कूल के एमडी ने निर्मम पिटाई की थी. पिटाई के दौरान छात्र के शरीर में गंभीर चोटें आई थी. छात्र ने इस सारे घटनाक्रम के बारे परिजनों को बताया तो परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन हैरत की बात है कि चार दिन बीत जाने के उपरांत भी बड़सर पुलिस ने स्कूल के एमडी को थाने में तलब तक नहीं किया.