शिमला (रामपुर बुशहर). तहसील ननखड़ी की बालू पानवी मोड़ पर सोमवार देर रात को एक पिकप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिससे उसमें मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक ननखड़ी-खमाड़ी सड़क पर पिकप गाड़ी ननखड़ी से खमाड़ी की ओर जा रही थी. खमाड़ी पहुंचने से तीन किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे.
जिनकी पहचान चालक राजेंद्र कुमार (45 साल) निकाराम( 25 साल) और रमेश चंद (52 साल) के रूप में हुई है. तीनों की कुंगल बाल्टी पंचायत के रहने वाले थे. हादसे की पुष्टि करते हुए ननखड़ी थाना प्रभारी चिंत राम शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही थाना ननखड़ी से पुलिस टीम हादसा स्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी.
उन्होंने बताया पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद दो मीटर गहरी खाई से शवों को बाहर लिया. वहीं मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पिकप हादसे की पुष्टि डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे कारणों की जांच शुरू कर दी है.