मंडी(सुंदरनगर). बिलासपुर हॉस्टल साई के अधीन कार्यरत एक्सटेंशन सेंटर सिरडा स्पोट्र्स अकादमी और महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज में महिला कबड्डी और बॉक्सिंग के ट्रायल 7, 8 और 9 फरवरी को होंगे.
नौलखा स्थित सिरडा संस्थान के एमडी निक्का राम ने बताया कि यह ट्रायल स्पोर्टस सैक्टर की उपस्थिति में दोनों संस्थानों के कोच और बिलासपुर हॉस्टल के कोचों की देखरेख में होने जा रहे हैं. जो लड़कियां कबड्डी के खेल में रुचि रखती हैं और जो लड़के बॉक्सिंग में रुचि रखते हैं वो भाग ले सकते हैं. इसमें सभी बच्चों को डे बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी.