नई दिल्ली. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को लोकसभा में धन्यवाद भाषण देंगे. पीएम मोदी लोकसभा में दोपहर 12 बजे और राज्यसभा में शाम को भाषण देंगे. इस दौरान बीजेपी ने अपने सदस्यों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में मंगलवार को चर्चा की शुरूआत हुई. इससे पहले सदन में पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग और ‘पकौड़े बेचने’ का मुद्दा खूब उठा. विपक्ष ने सरकार को रोज़गार के नाम पर पकौड़ा बेचने की बात पर घेरा. वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पकौड़ा बेचने वालों का अपमान कर रही है.