ऊना(चिंतपूर्णी). बेशक प्रदेश सरकार ने 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान जोरशोर से चला रखा हो लेकिन, जिला ऊना का अम्ब कस्बा स्वच्छता मानकों पर खरा उतरता नहीं दिख रहा है.
अम्ब के ऊना रोड पर दुकानों से सटे एक नाले में गंदे पानी की निकासी न होने से पिछले काफी दिनों गंदगी पसरी हुई है. आलम यह है कि गंदे पानी की उचित निकासी न होने के चलते पानी नाले से ओवरफ्लो होने की कगार पर है. इस स्थिति में स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ वहां से आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं नाले में जमा गंदे पानी से फैली दुर्गंध से भी बीमारी फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. देखा जाए तो ऐसी ही स्थिति पूरे अम्ब बाजार में बनी हुई है. हैरत की बात है कि जब प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर पैसा पानी की तरह बहा रही हो, लेकिन यहां के प्रशासन साहिर स्थानीय प्रतिनिधि सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई दिलचस्पी न दिखाए तो इनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठना भी लाजमी हैं.