मंडी. राजदेवता माधोराय की जलेब के साथ अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव-2018 की शुरूआत होगी. देव संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के लिए शिवरात्रि मेला कमेटी की ओर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जबकि कजाकिस्तान का दल शिवरात्रि के दौरान अपने देश की सांस्कृतिक झलक दिखाएगा. बुधवार को शिवरात्रि के आयोजन से संबंधित तैयारियों पर उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक समीक्षा बैठक सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
बैठक को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष शिवरात्रि महोत्सव 15 से 21 फरवरी तक पड्डल मैदान में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को महोत्सव का उद्घाटन तथा प्रथम जलेब (शोभायात्रा) निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि मध्य जलेब 18 फरवरी, जबकि अंतिम जलेब महोत्सव के समापन पर 21 फरवरी को निकाली जाएगी.
पड्डल में होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन 15 से 20 फरवरी तक पड्डल में किया जाएगा. इसमें स्थानीय व हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए तीन संध्याएं इन्हीं कलाकारों के लिए रखी गयी हैं.
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से प्रदेश के चार जिलों कुल्लू, कांगड़ा, बिलासपुर तथा सिरमौर से लोक दल वहां की सांस्कृतिक झलक दिखाएंगे. लोगों के मनोरंजन के लिए हिंदी पार्श्व गायक, पंजाबी गायक व अंतरराष्ट्रीय दल कजाकिस्तान से आमंत्रित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव में 16 फरवरी को बहुभाषी कवि सम्मेलन तथा 18 से 20 फरवरी तक शास्त्रीय संगीत तथा नाटकों का मंचन किया जाएगा जिसमें स्थानीय नाट्य दलों को भी शामिल किया जाएगा.
सचित्र स्मारिका का होगा प्रकाशन
उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव में देवतागण ही इसकी शोभा होते हैं और इनके आतिथ्य-सत्कार से लेकर ठहरने इत्यादि की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इसके अंतर्गत देव नाटी में सनोर-बदार व सराज क्षेत्र के देवताओं को सम्मिलित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देवताओं की उत्पत्ति और परंपरा पर आधारित एक सचित्र स्मारिका का भी प्रकाशन इस बार सर्वदेवता कारदार समिति के सहयोग से किया जा रहा है.
निकलेगी स्वच्छता रैली
महेंद्र सिंह ने कहा कि मेले के दौरान शहर में उचित सफाई व्यवस्था की जाए। विशेष तौर पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था संबंधित विभाग सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि महोत्सव से दो दिन पूर्व तथा समापन के उपरांत स्वच्छता रैलियां नगर परिषद के माध्यम से निकाली जाएंगी जो कि एक सराहनीय प्रयास है. उपायुक्त एवं अध्यक्ष, शिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति रूग्वेद मिलिंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं. बैठक में नगर परिषद मंडी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार सहित मेला समिति के समस्त सरकारी और गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे.