सुजानपुर (हमीरपुर). एक तरफ बारिश की मार किसान जेल रहे हैं तो दूसरी तरफ लावारिस पशुओं की. टौणी देवी के किसान इन दिनों लावारिस पशुओं से बेहद परेशान हैं. उन्होंने पशुपालन विभाग व प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है. किसानों ने बताया कि टौणी देवी में छत्रैल चाहड़ बारींए टपरे दरकोटी व अन्य गांवों में लावारिस पुश फसले उजाड़ रहे हैं. लोग रात के अंधेरे में यहां पर पशुओं को छोड़ रहे हैं.
बारिश न होने से पहले ही किसान काफी दिक्कत में हैं, लेनिक अब बेसहारा बैलों की संख्या ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. इसकी शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन से की गई, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है. किसानों ने पशुपालन विभाग व प्रशासन से इन लावारिस पशुओं को यहां से हटाने की मांग की है.
इस संदर्भ में टपरे पंचायत की प्रधान रजनीश कुमारी वारीं पंचायत की प्रधान बबिता कुमारी ने बताया कि किसानों की शिकात मिली है. इस क्षेत्र में बेसहारा पशुओं को छोड़ने वालों को पकड़ने की ग्रामीणों तथा किसानों से उन्होंने अपील की है. ताकि कार्रवाई की जा सके.