सोलन. मॉडिफाइड दोपहिया वाहन प्रेमियों के लिए बुरी खबर यह है. वह सोलन में अब मॉडिफाइड दोपहिया वाहन से नहीं चल पाएंगे. अगर वह दोपहिया वाहनों को मॉडिफाइड करवा कर शहर में आएंगे तो उनका चलान किया जाएगा. यह चलान प्रक्रिया शहर में पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस अब उन युवाओं पर नकेल कसने जा रही है, जो नियमों को ताक रख कर दोपहिया वाहन चला रहे है. जिस की वजह से उनकी जान को तो खतरा होता ही है, साथ में वह शहरवासियों की जान भी जोखिम में डालते है.
जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने मॉडिफाइड दोपहिया वाहन चालकों को सलाह दी है कि वह एमवीआई एक्ट के अनुसार अपने वाहनों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं कर सकते है और अगर किसी भी तरह से उनके वाहनों में बदलाव किया जाता है, तो उनका चलान किया जाएगा. उन्होंने कहा की वाहनों में किसी भी तरह का बदलाव जोखिम को बढ़ाता है.
मौके पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज नारायण चौहान ने बताया कि वह उन वाहनों का चालान कर रहे है, जिन युवाओं ने अपने दोपहिया वाहनों में किसी तरह का बदलाव किया है. उन्होंने कहा की उनके अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुसार किसी भी तरह से नियमों की उल्लंघन को स्वीकार नहीं किया जाएगा और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.