रांची. जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पैसा लेकर मिलवाने के मामले में जांच टीम का गठन कर दिया गया है. सहायक जेल आइजी तुषार रंजन गुप्ता ने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के पास जांच की अनुशंसा भेजी है. एसएसपी ने मामले की जांच के लिए सिटी एसपी को जांच करने को कहा है.
सीटी एसपी ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया है. सदर डीएसपी को जांच के बाद रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है. तकनीकी शाखा की टीम को भी जांच में सहयोग के लिए कहा गया है.
लालू समर्थकों ने जेल आइजी के पास लिखित शिकायत में कहा था कि रंजन कुमार खुद को लालू का निजी सचिव बताता है. उसने लालू से मिलवाने के लिए दो हजार रुपए की मांग की थी. उसने अपना दो मोबाइल नंबर भी समर्थकों को दी थी.