सोलन. जिला सोलन की राजकीय अर्धराजकीय चालक परिचालक महासंघ के चुनाव सामाजिक और अधिकारिता विभाग के सभागार में आयोजित की गई. नई कार्यकारणी का गठन राजकीय अर्धराजकीय चालक परिचालक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उमेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.
चुनावों में पदम देव को सर्व सम्मति से प्रधान, विनोद कुमार को उपप्रधान, घनश्याम को महासचिव चुना गया. वहीं कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और उन्हें किस तरह से हल किया जा सकता है इस बारे में रणनीति बनाई गई.
अधिक जानकारी देते राजकीय अर्धराजकीय चालक परिचालक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर उनका महासंघ जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और उन्हें हल करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा की सोलन की कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से सम्पन्न हुआ है. उन्होंने कहा की उनकी सबसे बड़ी मांग है कि उन्हें सचिवालय के चालकों के आधार पर ही उन्हें विशेष वेतन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका संघ अप्रेल में चुनाव करवाने जा रहा है जिसकी तैयारियां की जा रही है.